हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 11 अक्टूबर 2025
बड़ा मैदान बहजोई में 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सम्भल कल्कि महोत्सव/ विकासोत्सव 2025 आज छठवें दिवस। लखपति दीदी ग्रामीण महिलाओं का सशक्तिकरण, पशुधन दुग्ध विकास, ग्राम प्रधान सम्मेलन एवं पराली प्रबंधन तथा सफाई कर्मी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. मंत्री, पशुधन एवं दुग्ध विकास उत्तर प्रदेश श्री धर्मपाल सिंह जी रहे।
कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्व प्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व एम एल सी परमेश्वर लाल सैनी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू एवं जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट एवं अन्य अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके उपरांत माननीय मंत्री जी का जिलाधिकारी द्वारा जनपद संभल की नई परंपरा पंचोपचार के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया तथा प्राचीन मंदिर वेरनी से प्राप्त भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति की प्रतिकृति भी माननीय मंत्री जी को भेंट की गई गया एवं विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का भी एक पुष्प एवं एक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से श्रीमती राधा द्वारा स्वयं सहायता समूह से संबंधित गीत प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक विभाग से आए कलाकारों द्वारा अयोध्या के राम नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों के विषय में बताया गया उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को आर्थिक रूप से कैसे मजबूत करें उसको लेकर हमें सोचना है तथा उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित भारत की ओर ले जा जाया जा रहा है हम लोगों को ग्राम के परिवारों को आगे बढ़ना होगा उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना होगा तथा हमें अर्थव्यवस्था से प्रत्येक घर परिवार को जोड़ना है। उन्होंने सफाई कर्मियों के लिए कहा कि सफाई कर्मी स्वच्छता के अग्रदूत हैं।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सम्भल कल्कि महोत्सव / विकासोत्सव के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रदान की ।
जिलाधिकारी ने पराली प्रबंधन के विषय में भी चर्चा की और उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण एवं मृदा स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है मृदा ताप में बढ़ोतरी होती है जिसके कारण वातावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ता है एवं मृदा में उपस्थित लाभदायक मित्र कीट होते हैं वह जलकर मर जाते हैं। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों से कहा कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणाम से अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने गौवंश संरक्षण में जनपद द्वारा किये जा रहे कार्य के विषय में बताया तथा उन्होंने कहा कि जनपद प्रदेश में निराश्रित गोवंश संरक्षण में टॉप 5 में है। जिलाधिकारी ने सम्भल संवाद एप के विषय में भी बताया तथा इसको अधिक से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड करने के लोगों को जागरूक करने को भी कहा।
मा. मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पुरातन परम्परायें किस तरीके से प्रभावित करती हैं। जनपद सम्भल में चलाया जा रहा पंचोपचार सम्मान हमारी प्राचीन परम्पराओं को दिखाता है। उन्होंने कहा कि इस समय राजनीति का स्वर्ण युग चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे मा. प्रधानमंत्री जी कर्मयोगी तथा मा. मुख्यमंत्री जी जन्म योगी हैं। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव सामाजिक सौहार्द तथा समरसता का महोत्सव है। भारत गाँव का देश है तथा भारत की आत्मा गाँव में बसती हैं। खेती और पशु एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने स्वदेशी अपनाने के लिए भी कहा तथा उन्होंने जनपद के अधिकारियों द्वारा एक दिन के वेतन गायों के सेवा के लिए दिये जाने की बहुत सराहना की। उन्होंने पशुपालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं के विषय में भी बताया ।
कार्यक्रम के अन्तर्गत एन आर एल एम के अन्तर्गत आरएफ तथा सीआईएफ के अन्तर्गत 14.94 करोड़ तथा 22.50 करोड़ के चेक वितरित किये तथा पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास चाबियाँ दी तथा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खण्ड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह तथा खण्ड विकास अधिकारी पवांसा अमरजीत सिंह तथा 4 एडीओ एवं 19 ग्राम पंचायत अधिकारियों को मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू द्वारा भी संबोधित किया गया तथा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खड़गवंशी द्वारा सभी लोगों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी तथा विशिष्ट अतिथि तथा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अतिथि गणों द्वारा सफाई कर्मी सहभोज कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सामूहिक भोज किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित लगायी गयीं स्टालों का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर ( उत्तराखंड) के लिए तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम आशीष, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह तथा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मंजू दिलेर, नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू, संजय सांख्यधर एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

