हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 25 अक्टूबर 2025*
आज सम्भल श्मलेश्वर,भुवनेश्वर और चन्द्रेश्वर के बीच स्थित 87 देव तीर्थों (प्राचीन 68 तीर्थों एवं 19 कूपों) की दो दिवसीय 24 कोसीय तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ गाँव बैनीपुर चक स्थित श्री वंश गोपाल तीर्थ से हुआ । जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा 24 कोसीय तीर्थ परिक्रमा के पहले पड़ाव स्थल नैमिषारण्य तीर्थ ( क्षेमनाथ तीर्थ) पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।नैमिषारण्य तीर्थ पर नगर पालिका द्वारा विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प विजन डाक्यूमेंट @2047 के सुझाव फीडबैक के लिए 5 सदस्यीय एक भी टीम भी लगायी गयी जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम के द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सुझाव प्राप्त किये जाएं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को साफ़ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, नैमिषारण्य तीर्थ ( क्षेमनाथ तीर्थ) के महंत बाल योगी दीनानाथ जी महाराज एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डॉ मणिभूषण तिवारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल

.jpeg)