चुनाव में लफ्फाजी का व्यापार
चुनाव में चका चक चल रहा है,
झूठ और लफ्फाजी का व्यापार।
'हरी' नेता खुद बगुला भगत बन,
कर रहे हैं बातचीत और व्यवहार ।
कर रहे हैं बातचीत और व्यवहार,
बार बार, तार तार सभ्यता हो रही।
जिनके ऊपर देश की जिम्मेदारी,
उन्होंने बेशर्मी की बांह गही।
सब अपना-अपना काम बताएं,
और बताएं भविष्य की योजना।
किसने क्या किया, और है कैसा,
इससे अनजान न कोई जना।
- हरी राम यादव
7087815074
