हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
कुशीनगर आज दिनांक 20.10.2025 को “दीपावली पर्व” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार द्वारा पुलिस लाइन परिसर में एक हृदयस्पर्शी एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के परिजनों एवं उनके बच्चों को मिष्ठान आदि का वितरण कर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। यह आयोजन न केवल पुलिस परिवार के बीच सौहार्द एवं एकता का प्रतीक बना, बल्कि त्योहार की खुशियां बांटने का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बच्चों को मिष्ठान आदि का वितरण करते हुए कहा कि, "दीपावली केवल प्रकाश का त्योहार ही नहीं, बल्कि परिवार, एकता एवं सुख-समृद्धि का प्रतीक है। पुलिस परिवार हमेशा समाज की सेवा में समर्पित रहता है, और इस अवसर पर अपने सहयोगियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है। आइए, हम सब मिलकर इस पर्व को सुरक्षित एवं खुशहाल बनाएं।"
पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस अवसर पर यह भी अपील की कि दीपावली के दौरान पटाखों का उपयोग पर्यावरण के अनुकूल तरीके से करें तथा शांति एवं सुरक्षा बनाए रखें। कुशीनगर पुलिस ने इस आयोजन के माध्यम से न केवल अपने कर्मियों के मनोबल को बढ़ाया, बल्कि समाज को संदेश भी दिया कि सेवा के क्षेत्र में कार्यरत परिवार भी त्योहारों की धूम में भागीदार बनें।
जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष टीमें तैनात की गई हैं, तथा जनता से अपील की गई है कि वे सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनाएं।


