Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

हसनैन आलम की मां ने लगाई योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार

 *प्रयागराज गंगा नगर कनौजा खुर्द बाबूगंज थाना फूलपुर



 हसनैन आलम पुत्र परवेज आलम कनौजा खुर्द बाबूगंज फूलपुर का रहने वाला है 13/10/2025 शाम 5:00 बजे से लापता है उम्र 15 वर्ष हसनैन आलम की मां आसिया  बेगम का कहना है कि 5:00 शाम को हसनैन आलम घर के बाहर निकाला था फिर उसके बाद वापस नहीं आया तो अगल-बगल वालों से मैंने पूछा पता किया रिश्तेदारों में पता किया कुछ पता नहीं चला है गांव की कुछ लड़कों ने उसकी मां से बताया की दो लड़के आए थे बाइक पर बैठल कर लेकर गए हैं हसनैन आलम की मां ने शक के बिना  थाना फूलपुर में लिखित सूचना दी है की सलमान और जुनैद लड़के आए थे बाइक से  बहला फुसला कर  लेकर गए हैं किस तरफ गए हैं यह पता नहीं है  1- मोहम्मद जुनेद पुत्र शाहिद बाबा  2 -मोहम्मद सलमान स्वर्गीय मोहम्मद राशिद 

गाड़ी नंबर UP70-GA-7673 इसी गाड़ी से गया है रिपोर्ट करने के बाद प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सूचना दी गई तो थाना फूलपुर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई अटवा गांव सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला शहीद बाबा  का बड़ा बेटा मोहम्मद साहिल बाइक पर बैठल कर लेकर गया है पता संदलपुर बाबूगंज फूलपुर कैमरा में आने के बाद भी प्रशासन कुछ कार्रवाई नहीं  कर रही है आसिया  बेगम का कहना है कि प्लीज प्रशासन को इतना सब कुछ जानकारी होने के बाद भी मेरे लड़के को कुछ पता नहीं लग पा रही है अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं आगे की कार्रवाई करूंगी इतना होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की 15 तारीख को सुबह घर से 10 किलोमीटर दूर नहर में हसनैन की लाश मिली प्रशासन ने बिना दिखाएं घर वालों को डायरेक्ट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 14 तारीख की रात में 11:00 बजे दो लोग सलमान और जुनैद के नाम से नामजद रिपोर्ट लिखी गई 14 तारीख की रात में ही चार लोगों को अरेस्ट कर लिया गया था उसमें पांच लोग आरोपित बनाए गए हैं मुख्य मास्टरमाइंड शहीद बाबा अभी भी फरार है मौके पर एक फॉर्च्यूनर के साथ चार आरोपी को पुलिस में धर दबोचा मोहम्मद साहिल, मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद सैफी को पुलिस द्वारा अरेस्ट करके नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया। पीड़ित परिवार का कहना है इंसाफ की गुहार लगा रही है आसिया बेगम कहना है की अभी तक आरोपीय फरार है उसको तत्काल अरेस्ट किया जाए सजा दी जाए और जो भी कानूनी कार्रवाई हो वह तत्काल किया जाए इतना सब होने के बाद भी पीड़ित परिवार को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है और खिलौने वाली बंदूक का वीडियो वायरल करके उसको धमका कर परेशान किया जा रहा है जो कि वह गलत है कोई सही नहीं है वह खिलौने वाली बंदूक है ना की अवैध तबनचा  और शहीद बाबा की जितनी भी संपत्ति है उसकी तत्काल जांच हो दोषी को सजा हो पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रही है कि शहीद बाबा की बीवी शहीद बाबा की बीवी किस्मतुन निशा और उसकी बेटी इमराना दोनों लोग मिलकर साजिश रच कर राजू को अरेस्ट करने की पूरी चल चल रही है मेरे भाई मोहम्मद मारूफ उर्फ राजू को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और मैं योगी आदित्यनाथ जी से यही चाहती हूं कि उनके घर पर बुलडोजर चले और सरकार से मदद मिले

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies