हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 27 अक्टूबर 2025*
जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार ने बैठक के प्रमुख एजेण्डा बिन्दुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आकांक्षात्मक ब्लॉकों के समस्त पैरामीटर को संतृप्त करने के लिए कार्य किया जाए।
संस्थागत प्रसव एवं आईसीडीएस के समस्त पैरामीटर्स पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असमोली एवं गुन्नौर आकांक्षात्मक विकास खण्डों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रगति में सुधार करते हुए सभी इंडीकेटर्स को संतृप्त किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने अपने डेटा को चेक कर लें।
इसके उपरांत उप कृषि निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा आकांक्षात्मक पैरामीटर्स के बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी एवं जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।
