ब्रेकिंग न्यूज़ बलरामपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
बलरामपुर श्रीमान जिलाधिकारी बलरामपुर श्री पवन अग्रवाल व अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय द्वारा शहर बलरामपुर में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु वीरविनय चौराहा पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
विसर्जन कार्यक्रम के दौरान संवेदनशील स्थानों की *ड्रोन कैमरे से सतत निगरानी* की जा रही है, ताकि पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री एवं क्षेत्राधिकारी ललिया श्री डी0के0 श्रीवास्तव ने भी संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पुलिस बल को सतर्क रहते हुए जनमानस में शांन्ति, सुरक्षा व सहयोग की भावना बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।