ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
कुशीनगर आज दिनांक 03.सितम्बर.2025 को जनपद कुशीनगर में नवरात्रि पर्व/दशहरा के मूर्ति विसर्जन को सकुशल व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, श्री केशव कुमार के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में तथा समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील हैं। ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मीयों द्वारा मूर्ति विसर्जन मार्गों पर सतत निगरानी रखी जा रही हैं। कुशीनगर पुलिस जनता से अपील करती है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान शांति बनाए रखें और पुलिस प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें।