हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 29 अक्टूबर 2025*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखण्ड बनिया खेड़ा के ग्राम गुमथल के निवासी स्वर्गीय श्री नवल किशोर के पुत्र स्वर्गीय सतेन्द्र पाठक जोकि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित पुस्तकालय में आउटसोर्स के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कार्मिक थे जिनका 6 अक्टूबर 2025 को हार्ट अटैक हो जाने के कारण देहांत हो गया था, उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकों सांत्वना दी एवं उप जिलाधिकारी चंदौसी को निर्देश दिए कि मृतक के परिजनों को ग्राम सभा की सरकारी भूमि में से नियमानुसार पट्टा दिया जाए तथा उप जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि वह नियमानुसार क्षतिपूर्ति प्रदान कराने के लिए यथा आवश्यक कार्यवाही करें।
उपस्थित उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार एवं अन्य ने भी मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

