पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर, द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की उपस्थिति में थाना तरयासुजान में आयोजित चौकीदार सम्मेलन कार्यक्रम में ग्राम चौकीदारों को किया गया सम्मानित
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
कुशीनगर थाना तरयासुजान आज दिनांक 11.10.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर, श्री शिवासिम्पी चिनप्पा द्वारा पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुशीनगर, श्री केशव कुमार की उपस्थिति में थाना तरयासुजान थाना प्रांगण में आयोजित ग्राम चौकीदार सम्मेलन कार्यक्रम में चौकीदारों को टार्च वितरित कर सम्मानित किया गया। चौकीदारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही साथ उन्होंने अपने संबोधन में चौकीदारों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया एवं चौकीदारों को सूचना तंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा गया कि उनकी सक्रियता से थानों को अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त होती है। उन्हें अधिक से अधिक सूचना संकलन के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।


.jpeg)