हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ के अवसर पर राजकीय आईटीआई चन्दौसी के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह पाल ने सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारियों को खेल-सपथ दिलाते हुए प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन किया। उनके प्रेरक संबोधन ने प्रशिक्षार्थियों में उत्साह, ऊर्जा और अनुशासन की भावना को और अधिक प्रबल किया।
प्रतियोगिताओं में खो-खो, लाॅन्ग जम्प, बाॅलीवाॅल, गोला फेंक, दौड- 100 मीटर एवं 200 मीटर सहित विभिन्न खेलों में प्रशिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल व अनुशासन का परिचय दिया। अंत में विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजन प्रशिक्षार्थियों में शारीरिक क्षमता, टीम भावना और नेतृत्व गुणों को विकसित करने में सहायक होते हैं।
प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह पाल ने सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान भविष्य में भी प्रशिक्षार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—
खो-खो (महिला) : आईटीआई चन्दौसी विजयी
खो-खो (पुरुष) : आईटीआई चन्दौसी विजयी
लॉन्ग जंप (महिला) : प्रथम – तनिष चौधरी, आईटीआई चन्दौसी
लॉन्ग जंप (पुरुष) : प्रथम – ललतेश, आईटीआई बबराला
वॉलीबॉल (महिला) : आईटीआई चन्दौसी विजयी
वॉलीबॉल (पुरुष) : आईटीआई चन्दौसी विजयी
गोला फेंक (महिला) : प्रथम – स्वाती यादव, आईटीआई चन्दौसी
गोला फेंक (पुरुष) : प्रथम – रमन कुमार, आईटीआई चन्दौसी
निबंध प्रतियोगिता : प्रथम – झलक शर्मा, आईटीआई चन्दौसी
100 मीटर दौड़ (महिला) : प्रथम – प्रीति, आईटीआई बबराला
100 मीटर दौड़ (पुरुष) : प्रथम – उमा शंकर, आईटीआई बबराला
200 मीटर दौड़ (महिला) : प्रथम – तनिष चौधरी, आईटीआई चन्दौसी
200 मीटर दौड़ (पुरुष) : प्रथम – सचिन, आईटीआई चन्दौसी
.jpeg)

.jpeg)
