हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में प्रास्तावित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13.12.2025 के सफलतापूर्वक आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ विदुषी सिंह के आदेशानुसार आज दिनांक 20.11.2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी के विश्राम कक्ष में एक बैठक बिजली विभाग के समस्त एस.डी.ओ जनपद संभल के साथ आयोजित की गयी। जिसमें प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी राजस्व, बिजली, बैंक, पेंशन, पानी, भूमि विवाद तथा अन्य जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देकर लोक अदालत में प्रस्तुत किया जाये, ताकि अधिकतम मानले सुलझाये जा सकें।
बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित मामलों की सूची तैयार कर समय पर लोक अदालत में प्रस्तुत करेंगे।
उपरोक्त बैठक के अवसर पर एस.डी.ओ. बहजोई श्री अखिलेश कुमार, एस. डी.ओ. पंवासा श्री मनोज कुनार यादव, एस.डी.ओ. संभल प्रथम जे.पी. वाष्र्णेय, एस.डी.ओ. सम्भल द्वितीय श्री गणेश कुमार गुप्ता, एस.डी.ओ. सम्भल तृतीय श्री राहुल सिंह, एस.डी.ओ. गवा श्री दिनकर भाई पटेल, एस.डी.ओ. गुन्नौर श्री ऋषिकुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक बिजली थाना सम्भल श्री ताहिर हुसैन, एस.डी.ओ. चन्दौसी श्री अजय कुमार चौरसिय आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संभल स्थित चन्दौसी श्री विभांशु सुधीर द्वारा दी गयी।

.jpeg)