हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 24 नवंबर 2025*
आज जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के द्वारा 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसा के एक वर्ष होने जनपद में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गयी।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ चौधरी सराय संभल से पैदल गश्त करते हुए शंकर चौराहा एवं एजेंटी चौराहा, चमन सराय, आर्य समाज रोड, खग्गू सराय, तेल मंडी संभल, अजमल मदरसा तथा एकता चौकी एवं कोतवाली सम्भल होते हुए सत्यव्रत चौकी पहुंचे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में सम्भल में प्रमुख स्थानों एवं चौराहों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को चेक किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संभल में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए इसको प्रत्येक दशा में देख लें।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संभल शहर में भ्रमण शील रहें एवं अति संवेदनशील स्थानों को प्रत्येक दशा में देख लें और उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही संज्ञान में ना आये।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नखासा के अन्तर्गत नवीन पुलिस चौकी रिठाली का विधि विधान से मंत्रोच्चारण एवं पूजा अर्चना करते हुए मिशन शक्ति के अंतर्गत मोहल्ला दीपा सराय की बालिका कु. आयनया के द्वारा फीता काटकर पुलिस चौकी का उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार,क्षेत्राधिकारी असमोली कुलदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी संभल आलोक भाटी, उप जिलाधिकारी संभल रामानुज सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं भारी पुलिस बल उपस्थित रहे
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।


