हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 13 नवंबर 2025*
आज विकासखंड बहजोई के ग्राम फतेहपुर शमसोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में चकबंदी चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने चकबंदी से संबंधित ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना उन्होंने कहा कि जितनी भी चकबंदी से संबंधित समस्याएं हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा उन्होंने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें और चकबंदी के कार्य में तेजी लाएं जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुना और आश्वस्त करते हुए कहा कि चकबंदी का कार्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा उसका सभी लोग सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी से संबंधित जो भी कार्य लंबित हैं उनको संज्ञान में लेते हुए यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
ग्राम वासियों के द्वारा पूर्व में रहे चकबंदी लेखपाल एवं अन्य संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारियों से संबंधित समस्या के विषय में जिलाधिकारी को जानकारी दी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सात दिवस के अंदर पूर्व में रहे अधिकारी एवं कर्मचारी का विवरण प्रस्तुत किया जाए जिससे उनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी में समस्त ग्राम वासियों से कहा कि विकसित भारत 2047 को लेकर अपने-अपने सुझाव अवश्य दें।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी के कार्य में निष्पक्षता से कार्य करें और उन्होंने कहा कि जिसकी जमीन जहां है उसे अनुपात के आधार पर जमीन दी जाए और उन्होंने कहा किसी प्रकार की अगर लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी सरकार की एक महत्वपूर्ण कड़ी है उन्होंने कहा कि चक को चक मार्ग से जोड़ने का कार्य चकबंदी के द्वारा किया जाता है और उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भूमि एवं तालाब इत्यादि के लिए भूमि चकबंदी के द्वारा ही निकली जाती है उन्होंने कहा कि चकबंदी एक महत्वपूर्ण कड़ी है चकबंदी गांव के लिए आवश्यक है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने तेली रोड बहजोई स्थित राजस्व निरीक्षण भवन के परिसर में निर्माणधीन बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुविधाओं को चेक करते हुए संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, खंड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह, चकबंदी सी ओ, चकबंदी ए सी ओ,चकबंदी लेखपाल सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

