हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 14 नवंबर 2025
बैठक के अंतर्गत सर्वप्रथम उद्योग बंधु के बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसमें उद्योग विभाग से जीएमडीआईसी लोकेंद्र सिंह द्वारा बैठक से संबंधित प्रमुख एजेंडा बिंदुओं के विषय में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया एवं बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर चर्चा की गई एवं मुख्य विकास अधिकारी ने आईटीआई के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गाँव गाँव में पीएम विश्वकर्मा योजना का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को लेकर भी चर्चा की गई मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लघु स्तर पर भी लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किये जाएं तथा प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को उद्योगों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि युवा इस योजना का लाभ प्राप्त करते हुए अपना स्वरोजगार स्थापित करें एवं देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में चांदी के वर्क का कार्य करने वाले लोगों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका डेटा संग्रहित करें ताकि शासन के माध्यम से इस क्षेत्र की विकास में अच्छा कार्य किया जा सके। जिला एक्सपोर्ट प्लान को लेकर भी चर्चा की गई उद्योग बंधुओ से भी उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की ग्राम मऊ अस्सू के निकट स्थित कोल्ड स्टोरेज की प्रदूषण विभाग से एनओसी लेकर भी चर्चा की गई एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जीबीसी 5 योजना पर भी चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारी द्वारा इस पर विस्तार से बैठक में उपस्थित सभी उद्योग बंधुओं एवं मुख्य विकास अधिकारी को जानकारी प्रदान की गई। निवेश मित्र पोर्टल को लेकर भी मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इसके अंतर्गत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें। हिंदुस्तान मिंट,प्लेज पार्क पर भी चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त जीएसटी धर्मेंद्र कुमार द्वारा बैठक से संबंधित प्रमुख एजेंडा बिंदुओं को बैठक में उपस्थित व्यापार बन्धुओं एवं मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखा जिसमें चंदौसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत सरकारी दुकानों के ध्वस्त होने पर उन दुकानदारों को स्थापित करने पर चर्चा की गई और स्टेशन रोड पर ठेले वालों के अतिक्रमण की समस्याओं ,चंदौसी में नालों की तली झाड़ साफ सफाई पर चर्चा की गयी । बहजोई में स्टेशन रोड़,संभल रोड़, काली मंदिर रोड़ निर्माण के संबंध में पीडब्ल्यूडी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । संभल में सराय तरीन के पास पुलिस चौकी से मंगलपुरा तक सड़क पर अतिक्रमण की समस्या को रखा गया चंदौसी में स्टेट बैंक के सामने सरकारी भवन के जीर्ण शीर्ण होने की समस्या को रखा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा चंदौसी में ऐसे भवन जोकि जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं उनको चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु के सदस्य फूल प्रकाश कमल कौशल वार्ष्णेय, प्रेम ग्रोवर अरविंद कुमार गुप्ता एवं अन्य उद्योग बंधु व्यापार बंधु के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद
सम्भल।

