हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 27 नवंबर 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत डिफाल्टर संदर्भ को लेकर चर्चा की गयी एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी डिफाल्टर संदर्भ पोर्टल पर न दिखे। विभिन्न विभागों के लंबित सन्दर्भों पर चर्चा की गयी तथा लंबित सन्दर्भों को समय से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।संतोषजनक एवं असंतोषजनक फीडबैक को लेकर भी चर्चा की गयी तथा संतोषजनक फीडबैक को बढाने को लेकर निर्देशित किया ताकि रैंक अच्छी हो सके। सभी शिकायतकर्ताओं से वार्ता करने तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस शिकायतों को कार्यालय अध्यक्ष स्वयं देखें जो भी आख्या बनाएं उसको संबंधित अधिकारी द्वारा स्वयं पढने के निर्देश दिए। मुख्य हेल्पलाइन पर भी चर्चा की संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, डिप्टी कलक्टर वंदना मिश्रा, सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

