हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
गंगा नदी के तट सिसौना डांडा पर चल रहे गंगा मेला स्थल पर मा. प्रभारी मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
पीएम आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत सर्वे कार्य हो ठीक प्रकार से तथा गाँव गाँव घूम घूम कर सर्वे किया जाए तथा जिन लाभार्थियों को वास्तविक आवश्यकता हो उनको रखा जाए प्राथमिकता पर... मा. प्रभारी मंत्री
एक रिसर्च के अनुसार मिट्टी के बरतनों में बनाए खाने के प्रयोग से हो सकता है कुपोषण दूर... मा. प्रभारी मंत्री जी
सभी विभाग अपने अपने विभाग से जुड़ी शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक आम जनमानस तक पहुँचाने का करें कार्य... मा. प्रभारी मंत्री जी
सम्भल ( बहजोई) 4 नवंबर 2025
आज विकास खण्ड रजपुरा के ग्राम सिसौना डांडा के गंगा नदी के तट पर लगने वाले गंगा मेला स्थल पर मेला उदघाटन दिवस पर मा. प्रभारी मंत्री/ माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन श्री धर्मवीर प्रजापति जी की अध्यक्षता में दर्पण पोर्टल पर विकास कार्यों एवं आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा बैठक के अन्तर्गत प्रमुख बिन्दुओं से मा. प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया तथा बैठक के अन्तर्गत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं तथा पर ड्राप मोर क्रॉप, ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत खराब ट्रांसफार्मर, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज डीबीटी, मिनी किट, एन आर एल एम योजना के अन्तर्गत बैंक लिंकेज तथा पीएम आवास योजना ग्रामीण तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत प्रमुख योजनाओं तथा दिव्यांग पेंशन, फैमिली आईडी, व्यक्तिगत शौचालय, पर्यटन विभाग की प्रमुख योजनाओं, प्राथमिक शिक्षा, निराश्रित गौवंश संरक्षण, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, वन विभाग की योजनाओं आदि पर चर्चा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विद्युत विभाग के अन्तर्गत जुनावई क्षेत्र सीएचसी एवं अन्य स्थानों पर विद्युत से संबंधित समस्याओं को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएचसी जुनावई में अलग से विद्युत लाइन लगाकर बिना बाधा के आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसान सम्मान निधि को लेकर मा. मंत्री जी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को जो भी समस्या आये उसका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। पीएम आवास योजना ग्रामीण को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण आवासों का सर्वे निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए तथा गाँव गाँव घूम घूम कर सर्वे किया जाए तथा जिनको वास्तविक आवश्यकता है उनको प्राथमिकता पर रखा जाए। माननीय मंत्री जी ने जनपद में ऐसा स्थान जहाँ ज्यादा कुपोषित बच्चे मिलते हैं उनके विषय में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उन्होंने कहा कि एक रिसर्च के अनुसार मिट्टी के बरतनों में खाना बनाने एवं खाने से बच्चों का कुपोषण दूर हो सकता है। प्राचीन काल में लोहे, तांबा तथा पीतल धातु के बरतनों का प्रयोग करने से शरीर के लिए सूक्ष्म तत्वों की पूर्ति हो जाती थी। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने अपने विभागों से जुड़ी शासन की योजनाओं को जमीन स्तर पर पहुँचाकर आम जनमानस को लाभ प्रदान करें तथा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें। सरकारी विद्यालयों में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए और उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अंतर्गत बहुत ही समस्याएं आती हैं अगर कहीं बिचौलियों की शिकायत संज्ञान में आए तो बिचौलियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही संज्ञान में लाई जाए और उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय का सदुपयोग हो कहीं भी उनपर ताला लगने का कोई मामला संज्ञान में न आये नहीं तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मा. मंत्री जी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी वृक्षारोपण है उसकी देखरेख सुनिश्चित की जाए। कौशल विकास एवं उद्योग विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया। माननीय मंत्री जी ने उद्योग विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की उनके विभाग से संबंधित योजनाएं हैं उन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए तथा योजनाओं को कार्यालय के बाहर फ्लेक्सी भी लगाई जाए ताकि युवाओं को उद्योग विभाग से जुड़ी हुई योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त हो सके । मा. प्रभारी मंत्री जी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि युवाओं बेटियों एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं को लेकर संबंधित कार्यालय अपने कार्यालय के बाहर फ्लेक्सी बोर्ड पर इनसे जुड़ी हुई योजनाओं के विषय में प्रदर्शित करें ताकि अधिक से अधिक इनको लाभ प्राप्त हो सके।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू जी ने विद्युत विभाग को लेकर कहा कि विद्युत विभाग का मूल उपभोक्ता होता है उपभोक्ताओं को कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो यह सुनिश्चित किया जाए।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं उन्होंने मंत्री जी को आश्वास्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक प्रभागीय वनाधिकारी प्रीति यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

.jpeg)