हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में प्रास्तावित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13.12.2025 के सफलतापूर्वक आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डी विदुषी सिंह के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जन्प्द एद सत्र न्यायाधीश, सम्भल स्थित चन्दौसी श्री अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 14.11.2025 को समय 4.30 बजे समस्त बैंक शाखा प्रबंधकगण जनपद सम्भल के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान लोक अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रकरणों की सूची, ऋण वसूली मामलों के मैत्रीपूर्ण निस्तारण, समझौते की संभावनाओं तथा आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गयी।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद सम्भल ने बैंक प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि व अधिकतम मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत करें, ताकि विवादों का शीघ्र, सरल एव किफायती रामाधान सुनिश्वित हो सके। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में समझौते के आधार पर निस्तारित मामलों पर अदालती शुल्क नहीं लगता तथा पक्षकारों को त्वरित राहत प्राप्त होती है।
उक्त बैठक के अवसर पर एल.डी.एन. जनपद सम्भल ललित विजय राय, बैंक ऑफ बडोदा से श्री कमल कुमार एवं श्री हेमन्त, यूनीयन बैंक ऑफ इंडिया से श्री पारातीम इंडियन बैंक से श्री देववृत, पंजाब नेशनल बैंक चन्दौसी से श्री सुखप्रकरण, श्री कुन्जन कुमार, श्री पराग गुप्ता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चन्दौसी से श्री अक्षय कुमार आदि उपस्थित रहे यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद सम्मल स्थित बन्दौसी श्री विभांशु सुधीर द्वारा दी गयी।


