डीएवी पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर
छपरा:-- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के पत्र के आलोक में भारत स्काउट और गाइड, सारण के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल, छपरा में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में विद्यालय के स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य शिवपाल सिंह बनसी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सेवा भावना का विकास करती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला आयुक्त (स्काउट) अरूण परासर एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को स्काउटिंग के सिद्धांतों एवं सामाजिक सेवा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
शिविर के संचालन में खेल प्रशिक्षक किरण ज्योति एवं नोडल शिक्षक (स्काउट) रंजन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रशिक्षण कार्य में प्रणव और अर्चना श्रीवास्तव की भूमिका अहम है।
शिविर के दौरान गांठ बांधने की कला, प्राथमिक उपचार, झंडा शिष्टाचार, अनुशासन, देशभक्ति गीत एवं टोली निर्माण जैसी गतिविधियाँ कराई जा रही हैं। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना है।

.jpeg)