ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में जनपद बस्ती के थाना की मिशन शक्ति व साइबर टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत विद्यालय में जाकर छात्राओं को व गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया
बस्ती क्षेत्राधिकारी कलवारी की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष कलवारी मय मिशन शक्ति टीम* द्वारा मिशन शक्ति 5 अभियान के अंतर्गत ग्राम देवरिया चौकी बहादुरपुर अंतर्गत ग्राम गोपालपुर व एकता मैरेज हाल में आस-पास के ग्रामवासियों को एकत्रित कर जागरूक किया गया |
मिशन शक्ति थाना परसरामपुर टीम द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत कस्बा कोहाराएं में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं/ बहू-बेटियों को उनके सुरक्षा/बचाव, मिशन शक्ति, विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति केंद्र थाना रुधौली द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत ग्राम भितेहरा में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं/ बहू-बेटियों को सुरक्षा/बचाव, मिशन शक्ति, विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
साइबर टीम थाना गौर द्वारा #CyberAwareness के तहत ग्राम सरदहा शुक्ल में महिलाओंं/बालिकाओं के मध्य जाकर साइबरअपराध/विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों 1930 व http://cybercrime.gov.in आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया-
मिशन शक्ति थाना गौर टीम द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत ग्राम सरदहा शुक्ल में महिलाओंं/बालिकाओं के मध्य जाकर बहु-बेटी सम्मेलन कर नारी सुरक्षा, मिशन शक्ति/साइबरअपराध/विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया-
मिशन शक्ति केंद्र थाना नगर टीम द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत ग्राम पोखरनी में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं/ बहू-बेटियों को सुरक्षा/बचाव, मिशन शक्ति, विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति थाना हरैया टीम द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरैया में छात्राओं को उनके बचाव/ सुरक्षा, मिशन शक्ति/ साइबरअपराध/विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति एंटी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत पुराना डाक बंग्ला सिविल लाइन में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं/ बहू-बेटियों को सुरक्षा/बचाव, मिशन शक्ति, विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति टीम महिला थाना द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत शहर क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं/ बालिकाओं को उनके सुरक्षा/ बचाव व मिशन शक्ति/ साइबरअपराध/शासन द्वारा प्रदत्त हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में बताकर जागरूक किया गया |
मिशन शक्ति थाना पुरानी बस्ती टीम द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत ग्राम मंझरिया में ग्रामीण बहू-बेटी सम्मेलन किया गया, जिसमें महिलाओं/बहू-बेटियों से वार्ता कर मिशन शक्ति, विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
प्र0नि0 महिला थाना मय टीम द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत ग्राम जामड़ीह पांडेय में ग्रामीण बहू-बेटि सम्मेलन किया गया जिसमें महिलाओं को मिशन शक्ति/ नये कानून/विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
थाना कलवारी मिशन शक्ति टीम द्वारा मिशन शक्ति 5 अभियान के अंतर्गत ग्राम देवरिया चौकी बहादुरपुर अंतर्गत ग्राम गोपालपुर में बहु बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया
साइबर टीम थाना कप्तानगंज द्वारा #CyberAwareness के तहत ग्राम महुलानी में महिलाओंं/बालिकाओं के मध्य जाकर साइबरअपराध/ विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों 1930 व http://cybercrime.gov.in आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया |
मिशन शक्ति थाना कप्तानगंज टीम द्वारा #MissionShakti5 के तहत ग्राम महुलानी में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं/ बहू-बेटियों को उनके सुरक्षा/बचाव, मिशन शक्ति, विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।


