ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
साइबर ठगी/धोखाधड़ी के संगठित अपराध में संलिप्त पांच नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से नगद तेइस हजार सौ रुपए माल मुक़दमाती एवं छः अदद मोबाइल फ़ोन (अपराध में प्रयुक्त) बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक साइबर अपराध थाना गोरखपुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह मय टीम एवं SOG/SWAT टीम की संयुक्त टीम द्वारा म्यूल खातों के माध्यम से बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड की रकम की हेर-फेर करने वाले गैंग का खुलासा कर पांच अभियुक्तों को बिस्मिल पार्क, से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर तेईस हजार एक सौ रुपए नगद तथा छः अदद मोबाइल फ़ोन (अपराध में प्रयुक्त) बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध साइबर थाना पर मु0अ0सं0 42/2025 धारा 3(5), 61, 111(1), 241, 317, 318(4) BNS एवं आईटी एक्ट की धारा 66C/66D पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि दिनांक 05/नवम्बर/2025 को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर साइबर अपराध थाना एवं SOG/SWAT टीम द्वारा बिस्मिल पार्क में घेराबंदी कर बैठे हुए संदिग्धों को हिकमत-अमली से हिरासत में लिया गया। मौके पर बरामद मोबाइल फ़ोनों की प्रारम्भिक इलेक्ट्रॉनिक जाँच में विदेशी व्हाट्सएप नम्बर, TRC-20 USDT वॉलेट एड्रेस, UTR/बैंक एंट्री, UPI हैंडल्स तथा म्यूल खातों के माध्यम से बड़े लेन-देन के साक्ष्य प्राप्त हुए । उपरोक्त अभियुक्तों से सम्बन्धित अपराध में प्रयुक्त किये गये धनराशि लगभग तीन करोड दस लाख रुपये व तीन लाख USDT साइबर अपराध में लेनदेन की गयी हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. आदिल शफीक पुत्र मोहम्मद शफीक, निवासी जमुनियाबाग, शीशेवाली मस्जिद के पास, थाना गोरखनाथ, गोरखपुर
2. शैलेश चौधरी पुत्र विनोद चौधरी, निवासी सिंधड़िया, प्रज्ञापुरम कॉलोनी फेज-4, थाना कैंट, गोरखपुर
3. शुभम राय पुत्र संतोष राय, निवासी दिव्य नगर विस्तार, थाना कैंट, गोरखपुर; मूल नि. ग्राम दूधई, थाना बसुनपुरा, कुशीनगर
4. विशाल गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता, निवासी बक्शीपुर, हाउस नं. 272, थाना कोतवाली, गोरखपुर
5. अनुज साहू पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र साहू, निवासी माया बाजार, थाना कोतवाली, गोरखपर
गिरफ्तारी/बरामदगी की टीम
साइबर अपराध थाना, जनपद गोरखपुर
• उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह
• हेड कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह, (साइबर कमाण्डो)
• हेड कांस्टेबल राजू कुमार,
• कांस्टेबल दीपचन्द भारती
साइबर कमाण्डो उप निरीक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह, गोरखपुर जोन
SOG/SWAT टीम जनपद गोरखपुर
• उप निरीक्षक राजमंगल सिंह (प्रभारी)
• हेड कांस्टेबल अरुण खरवार,
• हेड कांस्टेबल करुणापति तिवारी,
• कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार,
• कांस्टेबल प्रिन्स कुमार राय
