हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी ने थाना गुन्नौर पहुंचकर सुनीं जन समस्याएं*
सम्भल (बहजोई) 8 नवंबर 2025
शासन के मंशानुरूप थाना समाधान दिवस में आये प्रत्येक जन सामान्य की समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना गुन्नौर में किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आयी जन सामान्य की शिकायतों को शीघ्र एवं गुणवत्ता पूर्ण किया जाए निस्तारण।
और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जमीनी विवाद को गंभीरता से लें और कहा कि अगर कहीं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है तो भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए भू माफिया की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक सिद्धू, थाना गुन्नौर के निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।



