थाना कोतवाली जरवा पुलिस टीम द्वारा एक प्लास्टिक की बोरी मे चौदह पन्नी ( प्रत्येक सात सौ पचास ML कुल साढ़े दस लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर थाना जरवां पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश पाल के कुशल नेतृत्व में आज दिनाक 17.11.2025 को थाना को0 जरवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त भंगरेश पुत्र बिपत निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर के कब्जे से एक प्लास्टिक के बोरे मे 14 पन्नी ( प्रत्येक 750 ML कुल 10.5 ली0) अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 59/25 अंतर्गत धारा 60(1) Ex. Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
थाना कोतवाली जरवा पुलिस टीम
