हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 20 नवंबर 2025
आज विकासखंड बहजोई के ग्राम अर्जुनपुर जूना में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में एसआईआर चौपाल का आयोजन किया गया। एसआईआर चौपाल के अन्तर्गत बूथ संख्या 269 एवं बूथ संख्या 270 की मतदाता सूची के अन्तर्गत मतदाताओं के नाम का वाचन करते हुए जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओं का सत्यापन किया गया।जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के दबाव में काम नहीं करना है, निष्पक्ष रूप से कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा की मतदाता सूची का वाचन करते हुए सूची का सत्यापन किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 1652 बीएलओ एसआईआर के अन्तर्गत कार्य कर रहे हैं तथा गणना प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है तथा गणना प्रपत्रों के संग्रह तथा डिजिटलाइजेशन का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयास है शीघ्र ही गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन होने के बाद आपत्ति लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। जिलाधिकारी ने एएसडी वोटों को भी चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक विधानसभा सभा क्षेत्र भ्रमण करते हुए एसआईआर कार्य को प्रत्यक्ष रूप से उनके द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार चंदौसी, विकासखंड अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह, संबंधित बीएलओ,ग्राम सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान,पूर्व ग्राम प्रधान, राशन डीलर,रोजगार सेवक आदि सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

.jpeg)