Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आज शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बड़ा मैदान निकट कलक्ट्रेट परिसर बहजोई में प्रातः 10 बजे से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर



 


सम्भल ( बहजोई) 30 नवंबर 2025*

आज शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बड़ा मैदान निकट कलक्ट्रेट परिसर बहजोई में प्रातः 10 बजे से  सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य  अतिथि  के रूप में जनपद के प्रभारी मंत्री माननीय राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि मा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू तथा पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू यादव, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी के प्रतिनिधि रामपाल सिंह, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मंजू दिलेर, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडग़वंशी एवं भुवनेश राघव ने प्रतिभाग किया। 

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि मा. प्रभारी मंत्री जी तथा विशिष्ट अतिथि गणों का एक पुष्प एवं एक पुस्तक तथा जनपद सम्भल  प्रशासन की नयी परम्परा पंचोपचार के द्वारा स्वागत किया गया।  कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गया गया। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत सामूहिक विवाह के लिए हुए पंजीकरण एवं विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू ने अपने संबोधन में कहा कि शासन की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, उन्होंने शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। मा. जिला  पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत ही संवेदनशील है सरकार के द्वारा  शिक्षा, स्वास्थ्य तथा जनकल्याण  से संबंधित योजनाएं चलायी जा रही हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। प्रत्येक योजना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। मा. प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं तथा उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही बड़ा  समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा  सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अब बेटियों के विवाह पर  51 हजार रुपये के स्थान पर एक लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं। प्रत्येक जिला में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है यह  शासन की सोच को दिखाता है कि सरकार गरीब परिवारों के हित के लिए कितना सोच रही है।उन्होंने कहा कि अगर कोई  परिवार अपने घर पर शादी करता है तो उसमें परिवार एवं उसके आसपास के लोग ही सम्मलित हो पाते हैं परन्तु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत अगर कोई परिवार शादी करता है तो उस नव विवाहित जोड़े को  जनप्रतिनिधि, मंत्री ,जिला प्रशासन आदि आशीर्वाद देने  आ रहे हैं । शासन आम व्यक्ति के सभी हितों का ध्यान रखती है तथा योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों को हर चिंता से मुक्त करने का कार्य करती है। शासन द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ यह कार्य किया जा रहा है। मुख्य अतिथि मा. प्रभारी मंत्री तथा मा. जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा मंच से नव वर बधु को एक पुष्प एवं एक पुस्तक देकर उनको आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को  भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू तथा पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू  यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खडग़वंशी तथा भुवनेश राघव द्वारा भी संबोधित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत  650 जोड़ों का सामूहिक विवाह  उनके सामाजिक / धार्मिक मान्यता परम्परा रीति रिवाज के अनुरूप आज सम्पन्न हुआ तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकासखंड तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत स्तर पर हिन्दू एवं मुस्लिम  आवेदन प्राप्त हुई तथा कार्यक्रम में बायोमैट्रिक्स के आधार पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आयोजन में सम्मिलित होने वाले जोड़ों की उपस्थिति करायी गयी। 

     इस अवसर  मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,  सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार,परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह तथा जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी  एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे। 

    जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies