थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा हत्या आदि के मामले में एक नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
कुशीनगर थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02.12.2025 को थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा थाना जटहांबाजार क्षेत्र से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 176/2025 धारा 103(1)/238(A) भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राम कैलाश उर्फ झोटिल पुत्र मुखलाल उम्र 55 वर्ष साकिन कटाई भरपुरवा दुसाधीपट्टी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछ-ताछ का विवरण-
अभियुक्त द्वारा मृतक के साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने के लिए प्रयास किया गया, जिसका मृतक ने विरोध किया तथा चिल्लाकर हल्ला करने व अभियुक्त का भांडाफोड़ करने की धमकी दी। इसी बदनामी के डर से अभियुक्त ने ईंट से मृतक के सिर पर जोरदार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री आलोक कुमार थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 नीरज यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
3.उ0नि0 अभिलाष झा थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
4.का0 अनुराग यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
5.का0 शेरबहादुर यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

