Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जंबूरी में स्काउट और गाइड सारण ने दर्ज की ऐतिहासिक उपस्थिति राष्ट्रीय जंबूरी से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे सारण के स्काउट और गाइड

 जंबूरी में स्काउट और गाइड सारण ने दर्ज की ऐतिहासिक उपस्थिति




राष्ट्रीय जंबूरी से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे सारण के स्काउट और गाइड


छपरा:-- 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ स्थित वृंदावन सेक्टर 15 में आयोजित हुई, जिसमें सारण जिले के स्काउट एवं गाइड ने अपने अनुशासन, प्रतिभा और शानदार प्रस्तुति से ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराई। सारण के दल ने न केवल जंबूरी में भाग लिया, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताओं, प्रदर्शन और सेवा गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया।


प्रतिभागियों ने जंबूरी में आयोजित एडवेंचर गतिविधि, फूड प्लाजा, लोकनृत्य, फिजिकल डिस्प्ले, स्किल ओ’ रामा, बिहार प्रदर्शनी, मार्च पास्ट, कॉलर पार्टी समेत कई गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की। इन गतिविधियों के दौरान बच्चों ने अपनी नेतृत्व क्षमता, तकनीकी कौशल, टीमवर्क और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।


सांस्कृतिक सहभागिता के दौरान सारण टीम द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी लोकनृत्य, पारंपरिक प्रस्तुतियाँ और कैम्प फायर प्रदर्शन को उपस्थित दर्शकों और राष्ट्रीय टीमों द्वारा विशेष सराहना मिली। वहीं कौशल आधारित गतिविधियों में सारण के स्काउट एवं गाइड ने स्काउटिंग नॉलेज, फर्स्ट एड, नट एवं बांध, पायनियरिंग और सर्विस एक्टिविटीज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


राष्ट्रीय स्तर पर हुआ भव्य समापन समारोह

इस राष्ट्रीय जंबूरी का समापन समारोह लखनऊ में ऐतिहासिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ, जहाँ भारतीय गणराज्य की महामहिम राष्ट्रपति आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति दर्ज की।समापन समारोह के अवसर पर मा. राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी एवं श्री ब्रजेश पाठक जी,तथा भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह उपस्थित रहे।


इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने जंबूरी में शामिल सभी राज्यों और प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और स्काउटिंग को युवाओं में राष्ट्रीयता, अनुशासन और सेवा की भावना को विकसित करने वाली सर्वोत्तम गतिविधि बताया।


जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा “इस जंबूरी में सारण के बच्चों ने न केवल बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि यह साबित किया कि सारण स्काउटिंग का भविष्य मजबूत और स्वर्णिम है। यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।”


सारण टीम की वापसी पर छपरा जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया जहाँ बच्चों को सम्मानित किया गया और उनकी उपलब्धि पर पूरा जिला गौरवान्वित दिखा।


यह उपलब्धि सारण के स्काउटिंग इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में हमेशा याद रखी जाएगी।

सारण ने एक बार फिर साबित किया"हम स्काउट, हमसे बेहतर कोई नहीं।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies