हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 03 दिसम्बर 2025
आज तहसील सम्भल के ग्राम रातूपुरा में खनन निरीक्षक शिवम कुमार द्वारा मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी को पकड़ा उक्त जेसीबी द्वारा बिना विनियमन शुल्क जमा किए हुए एक भट्टे में मिट्टी का खनन कर ईट पलोथन का कार्य किया जा रहा था। खनन निरीक्षक द्वारा जेसीबी को पकड़ कर मढ़न पुलिस चौकी थाना असमोली में सुपुर्द किया गया।
मुरादाबाद से मनौटा पुल के बीच मंसूरपुर चौकी के समीप राजस्व विभाग से तहसीलदार सम्भल तथा एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी एवं खनन निरीक्षक शिवम कुमार द्वारा उप खनिज का मानक के विपरीत परिवहन करते हुए तीन वाहनों को पकड़ कर थाना असमोली में सुपुर्द किया गया।

