हम भारती न्यूज़
*प्रयागराज में आंख , मुंह और कान पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने निकले सपा युवजन सभा के नौजवान*
एंकर;देश
के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ हो रहे विरोध
प्रदर्शन के बीच अपनी विरोध की आवाज को सरकार तक पहुचाने की कोशिश कर रहे
जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अन्य विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं पर
पुलिस द्वारा किये गए अत्याचारों के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा के बैनर तले
नौजवानों ने चंद्र शेखर आजाद पार्क में गांधी जी के तीन बंदरो के प्रतिरूप
में आंखों , कान और मुंह मे काली पट्टियां बांधकर न सिर्फ प्रदर्शन किया
बल्कि यहभी बताने की कोशिश की कि केंद्र में बैठी गूंगी बहरी और अंधी सरकार
को न तो देश की एकता दिखाई पड़ रही हैं और न ही उन्हें कुछ सुनाई ही पड़ रहा
है । इस दौरान नौजवानों ने सवाल किया कि जिन युवाओं को पीटा गया और
जिन्हें गोलियां लगी क्या उनको इस काले कानून से सीधे तौर पर कोई फायदा या
नुकसान होने वाला था । इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस बे धारा 144 का हवाला
देते हुए उन्हें वहाँ से हटने को कहा । समाजवादी युवजन सभा ने साफ कहा कि
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जिन्होंने भी अपनी कुर्बानी दी है उसे
व्यर्थ नही जाने दिया जाएगा ।
बाईट :- आदिल हमजा , पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष , इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
सैयद मोहम्मद रज़ा ज़िला क्राइम ब्यूरो चीफ प्रयागराज
हम भारती न्यूज़