हम भारती न्यूज़
- *सिविल लाइंस में चेकिंग में नीली बत्ती लगी प्राइवेट गाड़ी पकड़ी गयी* , बगैर कार्यवाही छोड़े जाने पर उठे सवाल
प्रयागराज
में धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा संदिग्धों पर जहां
नजर रखी जा रही है वही जगह जगह चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की भी जांचपड़ताल
की जा रही है । इसी दौरान पुलिस ने सुभाष चौराहे के पास एक प्राइवेट गाड़ी
जिस पर नीली बत्ती लगी गाड़ी को रोककर उसको चेक किया । दरअसल पुलिस को आशंका
तब हुई जब गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार का मोनोग्राम लगा हुआ मिला और उस पर
एसडीएम भी लिखा गया था । हालांकि कुछ देर की माथापच्ची के बाद गाड़ी को
जाने दिया गया लेकिन इस दौरान कई सवाल भी खड़े हो गए । दबी जुबान कई लोगो ने
यहाँ तक कहा कि गाड़ी के मालिक के रसूख को देखते हुए आनन फानन में ट्रैफिक
पुलिस ने गाड़ी के खिलाफ कोई कार्यवाही न करते हुए उसे जाने दिया । इस मामले
में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक भी कोई सटीक जवाब नही दे सके । कार्यवाही न
किये जाने की बात पर वो बचते नजर आए ।
बाईट :-कुलदीप सिंह , पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक ,प्रयागराज
सैयद मोहम्मद रज़ा ज़िला क्राइम ब्यूरो चीफ प्रयागराज
हम भारती न्यूज़