Hum Bharti News 24x7आप देख रहे हैं हम भारती न्यूज़ *ड्राइवर को नींद आने से पल्टी ट्रक* उतरांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर दिल्ली से सेव लादकर झारखंड को जा रही ट्रक जिसका नम्बर डीएल आईजीसी 4280 है। गाड़ी जैसे ही हाइवे के उतरांव महरुपुर गांव के समीप पहुची ही थी कि अचानक ड्राइवर को नींद आ जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें ड्राइवर सत्यवीर,व खलासी पवन कुमार सुरक्षित बताये जाते है। ट्रक पलटने से लोहा की भारी भीड जम हो गयी। सूचना पर पहुची उतरांव पुलिस ने ट्रक में लदे समान की जांच पड़ताल की। एस एम रज़ा ज़िला क्राइम ब्यूरो चीफ प्रयागराज से खास रिपोट हम भारती न्यूज़
फ़रवरी 22, 2020
0