Hum Bharti News 24x7ससुराल गये युवक को मारी गयी गोली,घायल प्रयागराज - फूलपूर थाना क्षेत्र के बाबूगंज आटा गांव निवासी गेंद सिह चकिया घरहरा गांव निवासी देवराज की बेटी प्रिया पटेल के साथ की थी। ससुर ने पहले लाठी डंडे से मारा ससुर ने ललकारा तो दो लोगों ने दौड़ाकर हाथ में गोली मारी मामले की जानकारी सरायइनायत पुलिस को हुई तो मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी फरार चल रहे है। घायल युवक का स्वरूपरानी हॉस्पिटल में चल रहा इलाज एस एम रज़ा ज़िला क्राइम ब्यूरो चीफ प्रयागराज से खास रिपोट हम भारती न्यूज़
फ़रवरी 22, 2020
0