हम भारती न्यूज़
संवाददाता श्री प्रवीण कुमार मिश्रा क्राइम ब्यूरो चीफ छपरा सारण बिहार
सारण के लाल ने राजस्थान एथलेटिक्स में आमनौर के 11 खिलाड़ियों को मिला गोल्ड मेडल
* जयपुर चित्रकूट स्टेडियम में 4 से 6 सितंबर तक हुई थी प्रतियोगिता
राजस्थान के जयपुर चित्रकूट स्टेडियम में 4 से 6 सितंबर को आयोजित यूथ नेशनल चैंपियनशिप एथलेटिक में अमन और स्टूडेंट क्लब के दर्जनों खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर सारण का नाम गौरव किया है! मेडल व प्रमाण पत्र लेकर वापस लौटने पर कोच कमलजीत कुमार सचिव चंदन कुमार सिंह ने बताया कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया! जिससे कई स्वर्ण पदक झटकने में कामयाब हुए! उन्होंने बताया कि स्टूडेंट क्लब के यूथ गेम में भेल्दी ग्राम (खरीदहा )गांव के सुनील शर्मा के पुत्र शिबू कुमार इवेंट शॉट पुट मैं गोल्ड मेडल झटका! वही शौकत अली के पुत्र मंजूर आलम इवेंट 3000 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया! जबकि रोहन कुमार पांडे इवेंट 400 मीटर में गोल्ड मेडल लाया! वही अमित कुमार 400 मीटर इवेंट में मेडल, अमित कुमार सिंह डिस्कस थ्रो मैं गोल्ड मेडल, अंकित कुमार इवेंट जंपिंग मेडल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया! रिचा कुमारी इवेंट लोंग जंप में फ्लैश गोल्ड मेडल प्राप्त किया है! निशांत कुमार 5000, मीटर प्लस में गोल्ड मेडल अलका कुमारी इवेंट 1500 मिटर गोल्ड मेडल जबकि नवीन कुमार इवेंट 1500 मिटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया! सभी खिलाड़ी अपने सुविधाओं में तैयारी कर अपने गांव जिला का नाम रोशन किया है