संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
नही थम रहा दरिंदगी का सिलसिला ; पिता ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार , गिरफ्तार
वसई ; - पालघर जिले में नाबालिगों से दुष्कर्म का मामला नहीं थम रहा है। एक के बाद एक लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में वसई तालुका के विरार थानांतर्गत एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म होने की घटना सामने आई है। दरअसल, आरोपी पिता ने रिश्ते को कलंकित कर ,नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला। हालांकि, विरार पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच में जुट गयी है। यह घटना 12 सितंबर को घटी है। मिली जानकारी के अनुसार, 11 वर्षीय नाबालिग लड़की विरार इलाके में रहती है। बताया जा रहा है कि घटना के दिन पीड़िता लड़की बाथरूम ने स्नान कर रही थी, तभी 32 वर्षीय शख्श ( पिता ) ने बाथरूम में गया और पीछे से पकड़ लिया और शांत से बैठने के लिए कहा,और कहा कि,चिल्लाएगी तो मारूंगा ऐसा धमकी देकर,जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया गया है कि , पीड़िता ने उक्त मामले की शिकायत मेघवाडे पुलिस थाने ने आरोपी पिता के खिलाफ की,जिसके बाद सम्बंधित पुलिस थाने ने इसकी जानकारी विरार थाने में दी। जहां पीड़िता की शिकायत पर विरार थाने ने 32 वर्षीय आरोपी (पिता) के खिलाफ कलम 376,376 (2), (फ़),376 (अब) पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एपीआई आर.डी.परदेशी ने बताया कि,आरोपी पिता की गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसे कोर्ट ने 18 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
पिता ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार , गिरफ्तार
सितंबर 18, 2021
0
Tags