संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वारदात तीसरी आँख में कैद , आयुक्त ने प्रभारी अधीक्षक को किया निलंबित
विरार ; - महानगरपालिका आयुक्त ने वसई-विरार नगर निगम में वार्ड समिति "आई" के प्रभारी अधीक्षक को निलंबित कर दिया है.मनपा आयुक्त द्वारा महाराष्ट्र सिविल सेवा अधिनियम का उल्लंघन करने का निर्णय लिया गया है और निलंबन अगले आदेश तक जारी रहेगा। ज्ञात हो कि,थॉमस रॉड्रिग्ज प्रभारी अधीक्षक के पद पर प्रभाग समिति "आई" में घरपट्टी विभाग में कार्यरत थे। जबकि इस विभाग में 12 जुलाई 2020 को अवकाश है,वार्ड समिति आई कार्यालय में गए थे।वह छुट्टी के दिन दस्तावेजों को संभालते हुए और बिना अनुमति के सफेद बैग में कुछ ले जाते हुए कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गया।इसलिए, नगर आयुक्त ने रॉड्रिग्ज को एक लिखित आदेश जारी करते हुए उन्हें अगले आदेश तक निलंबित करते हुए कहा कि उनकी कार्रवाई महाराष्ट्र सिविल सेवा अधिनियम, 1979 के नियम 3 का उल्लंघन करती है।हाल ही में मनपा आयुक्त ने मनपा के दो ठेका इंजीनियरों को बर्खास्त कर दिया था।