संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
पांच दिवसीय बाप्पा का विसर्जन , श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
वसई : - मीरा भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में मंगलवार को पांच दिवसीय गणपति और गौरी का विसर्जन किया गया. पांच दिनों में कुल 11,077 गणराया को विसर्जन किया गया। वसई तालुका में शाम को बारिश थमने के साथ ही विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दिया। पांच दिवसीय गणपति का मंगलवार को भावपूर्ण माहौल में वसई के साथ मीरा भायंदर शहर में विसर्जित किया गया। इसके लिए मनपा ने सिंचित स्थान पर उपयुक्त व्यवस्था की थी। इस दौरान कडेकोट पुलिस बंदोबस्त भी तैनात किया गया था। मीरा भायंदर-वसई विरार क्षेत्र में 300 सार्वजनिक और 10 हजार 777 निजी गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इसके अलावा 72 सार्वजनिक गौरी और 1,987 निजी गौरी मूर्तियों का विसर्जन किया गया।शहर मनपा ने कहा था कि वसई-विरार मनपा क्षेत्र में विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब का संकल्प इसी साल लागू की जाएगी. यह बहुत महंगा है, इसलिए यह संकल्प इस साल भी विफल रहा है। दूसरी ओर विरार में बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा कृत्रिम चलता फिरता तालाब का आयोजन किया गया। डेढ़ दिन तक गणेश विसर्जन के दौरान मिली प्रतिक्रिया के बाद पांच दिन तक यह घूमने वाला तालाब गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का काम भी कर रही थी. पूर्व नगरसेवक हार्दिक राउत ने कहा कि कई नागरिकों ने पहले ही अपने दरवाजे पर एक चलता फिरता तालाब का आह्वान किया है।