हम भारती न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ किशनपाल
संम्भल से खास खबर
जिले के आला अधिकारी मौन झोलाछाप बन रहे एमबीबीएस
धनारी- थाना क्षेत्र के कई गांव जैसे भकरौली. वही पुर. ब धनारी इत्यादि काफी गांव हैं जिन गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है यह डॉक्टर मरीज को नॉर्मल बुखार आने पर भी कमजोरी बा बीपी कम बता कर और भी इत्यादि बीमारियां जैसे खून कम है बिना चेकअप की पिलेटे कम बता कर कर रहे मनमानी वसूली इन डॉक्टरों की हजार पंद्रह सौ से कम फीस नहीं और जी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के सभी एजेंट है जिस कंपनी का नाम है वेस्टीज जो दवाइयां वितरित करती है और यह झोलाछाप एजेंट डॉक्टर उसी की दवा गरीब मजदूरों को महंगी कर के सौंप देते हैं जिससे आम गरीब परेशान हैं और झोलाछाप एमबीबीएस बन रहे हैं जिले की नोडल अधिकारी व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी मौन हैं क्योंकि उन सभी लोगों को इन झोला छापों से महीना जाता है आखिर सुनता ही कौन है गरीबों की जो यह आला अधिकारी सुनेंगे करो