हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को शासन द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार विकास दीपोत्सव 2021 मेले का आयोजन बस स्टैंड के पीछे नया मैदान बहजोई में किया गया।
जिसका शुभारंभ जिला अधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहजोई द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन किया जिसमें जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित माटी कला योजना के अंतर्गत बनाए गए मिट्टी के बर्तनों एवं दीप की लगाई गई स्टाल का जिला अधिकारी महोदय ने अवलोकन के दौरान कलाकारों की सहारना की।
मेले में बाल विकास विभाग द्वारा रंगोली बनाई गई, जिसकी सहाना उपस्थिति सभी अतिथियों अतिथियों व नागरिकों द्वारा की गई, मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। मेले में उड़ान ट्रस्ट के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।सूचना एवं जनसंपर्क के माध्यम से सरकार के 4 पॉइंट 5 वर्ष की उपलब्धि की किताब को स्टाल लगाकर वितरित किया गया। डूडा विभाग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत लोगों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश कुमार बादशाहा, समाजसेवी विकास कुमार वार्ष्णेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई ज्ञानेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी संजीदा बेगम, एवं नगर पालिका के सभासद गण, अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।