हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्ट एंड अमित गौतम
शहर के तिलक इण्टर कॉलेज मैदान में दीपावली मेले का भव्य आयोजन
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद शहर के तिलक इंटर कॉलेज मैदान में दीपावली मेले का भव्य आयोजन जिसका निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह गुरूवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर वहां उन्होने लगाए गए स्टॉल, स्ट्रीट वैण्डर्स की दुकानों पर बिक्री हो रहे आकर्षण उत्पादनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत कांच आइटमों के अलावा जनपद में संचालित आर्च आलू केे चिप्स केे स्टॉल पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पूरे मेले का जायजा कर अपर नगर आयुक्त संतोष यादव से वार्ता कर मेले की सभी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और मेले को अधिक प्रभावी व जन उपयोगी बनाने एवं भारतीय संस्कृति मेले के महत्वों को जन-जन तक पहुचाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन आदि लगातार कराते रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संलग्नक फोटो