कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कई थानों के थानेदार बदले, कुछ को हटाया गया
अवध नगरी संवाददाता
गोरखपुर/कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए 13 पुलिस वालों का कार्यक्षेत्र बदला बदला गया है। रणधीर मिश्रा को राजघाट और कृष्ण कुमार राणा को गोला की थानेदारी सौंपी गई है। एसएसपी ने शनिवार को गोला थानेदार को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा दस थानों पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजघाट थाना प्रभारी रहे विनय कुमार सरोज को गीडा थानेदार, यहां पर तैनात रहे इंस्पेक्टर दिनेश दत्त मिश्रा को अपराधा शाखा, इंस्पेक्टर चंद्रहास मिश्रा को पुलिस लाइंस से गुलरिहा की थानेदारी सौंपी गई है। यहां पर तैनात रहे इंस्पेक्टर विनोद कुमार अग्निहोत्री को चिलुआताल थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। यहां पर रहे इंस्पेक्टर जय नारायण शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, पुलिस लाइंस में रहे विवेक को बांसगांव का नया थानेदार बनाया गया है। एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक रहे संतोष कुमार अवस्थी को झंगहा का नया थानेदार बनाया गया है। झंगहा की थानेदारी कर रहे संजय मिश्रा को एसएसआई बांसगांव बनाया गया है।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को खजनी थानेदार बनाया गया है। यहां पर तैनात रहे अजय कुमार मौर्या को उरुवा बाजार की थानेदारी दी गई है। उरुवा बाजार थानेदार रहे प्रविंद्र राय को अपराधा शाखा भेज दिया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन टांडा ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने का निर्देश दिया है।