हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार
रामलीला पुरानी परंपरा देश की इस सभ्यता को बचाने की जरूरत है अरविंद विश्वकर्मा
उत्तराव छेत्र के अतरौरा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया गया है। वहीं रामलीला में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द विश्वकर्मा रहे।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि अरविन्द विष्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला मंचन से लोगों को सीख लेने की जरूरत है हिंदू धर्म के हर व्यक्तियों को रामायण गीता धार्मिक पुस्तकों को पढ़कर अपने धर्म के बारे में जानने की जरूरत है। रामलीला हिंदू धर्म का एक पर्व समान है।यह बुजुर्गों की धरोहर है इसमें युवाओं को तेजी के साथ परंपरा को बढ़ाने की जरूरत है। रामलीला एक मनोरंजन साधन के साथ-साथ धार्मिक देवी देवताओं का स्थान भी है।
इस परंपरा को हिंदू समाज मिलकर प्रगति पर ले जाना चाहिए। आज का समाज अपने धर्म के प्रति सक्रिय नहीं दिख रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में धर्म का पतन व विनाश हो सकता है। ऐसे में हिंदू समाज कमजोर अन्य धर्म के प्रति हो जाएगा। मुख्य अतिथि ने रामलीला मंच पर मंचन कर रहे कलाकारों की जमकर सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। वरिष्ठ समाजसेवी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त अवसर पर युवा नेता कमल सिंह अर्जुन वरिष्ठ समाजसेवी बच्चा पटेल कंचन पटेल अविनाश मौर्य संदीप यादव बबलू कनौजिया आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।