हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
विकास भवन सभागार में सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया
फिरोजाबाद/20 अक्टूबर/सू0वि0 आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय सोशल ऑडिट जनसुनवाई व जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को विकास भवन सभागार में क्षेत्रीय सासंद चंद्रसैन जादौन की अध्यक्षता में सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सासंद ने मॉ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा सोशल ऑडिट की संपूर्ण प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में संचालित सोशल ऑडिट का कार्य वर्तमान में तीन विकास खंडों में चल रहा है। उन्होने बताया कि अगले तीन विकास खंडों में निकट भविष्य में ऑडिट प्रारंभ हो जाएगा और शेष बचे विकास खंडों में ऑडिट कार्य बाद में कराया जाएगा। उन्होंने पंचायत सचिवों एवं रोजगार सेवकों को निर्देश दिए कि पारदर्शिता एवं गुणवत्ता पूर्वक सोशल ऑडिट हेतु ऑडिट कर्ताओं को हर प्रकार से सहयोग करते हुए वांछित अभिलेख उपलब्ध कराए जाऐं, ताकि अधिकांश कमियों एवं शिकायतों का निराकरण ग्राम सभाओं की बैठक में हो सके। उन्होने सभी सचिवों व रोजगार सेवकों सहित विकास खण्ड स्टाफ को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि ऑडिटकर्ताओं से किसी प्रकार का भेदभाव एवं पक्षपात न करते हुए शासन द्वारा निर्दिष्ट प्रत्येक पहलू का ऑडिट कार्य पूर्ण कराया जाए।
कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन ने उपस्थित प्रधानों से निष्पक्ष रूप से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि वह ऑडिट करने वाले ऑडिटर को सहयोग दें, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप मनरेगा एवं आवास योजना का प्रत्येक पहलू जन सामान्य के समक्ष आ सके। कार्यक्रम मंे उपायुक्त श्रम रोजगार एवं उपायुक्त स्वरोजगार एवं परियोजना निदेशक ने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की बारीकियों को उपस्थित एपीओ, प्रधान एवं रोजगार सेवक को बताया। कार्यक्रम के समापन के दौरान जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए सेमिनार के समापन की घोषणा की। सेमिनार में परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडे, उपायुक्त श्रम रोजगार अजय कुमार, उपायुक्त स्वरोजगार राजेश कुमार कुरील के अलावा जनपद के समस्त विकास खंडों के एपीओ, ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मत्स्य अधिकारी किशन शर्मा ने किया।