Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिलाधिकारी ने आपदा नियंत्रण कक्ष किया निरीक्षण वैक्सीनेशन के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी

हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार





जिलाधिकारी ने आपदा नियंत्रण कक्ष किया निरीक्षण

वैक्सीनेशन के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री बुधवार को आपदा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन का अभियान एवं संचारी रोगो पर प्रभावी नियंत्रण के संदर्भ में समीक्षा की गयी। नोडल अधिकारी ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व एवं बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि सहायक नोडल प्रभारी/सहायक चकबन्दी अधिकारी श्री देवकांत पाण्डेय एवं विनय सिंह के माध्यम से ब्लाक वार वैक्सीनेशन के आवंटित लक्ष्य को समय के अंदर प्राप्त करें तथा सिंगल डोज एवं डबलडोज वैक्सीनेशन किये गये लाभार्थी की संख्या प्रत्येक 2 घण्टे पर आपदा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराये साथ ही वैक्सीनेशन करने वाली टीमों से सतत सम्पर्क में रहकर वैक्सीनेशन के कार्य का सुपर विजन करें तथा इस कार्य में कोई लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। जिला मलेरिया अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी टीकाकरण श्री तीरथराज को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से ब्लाक वार आवंटित लक्ष्य को नियत अवधि 25 अक्टूबर, 2021 तक प्रत्येक दशा में लक्ष्य प्राप्त करें। निरीक्षण के दौरान सहायक चकबन्दी अधिकारी श्री देवकांत पाण्डेय एवं श्री विनय सिंह उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies