Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

विजय रथ यात्रा: यूपी चुनाव के लिए सियासी ताप नापने निकले अखिलेश यादव*

 हम भारती न्यूज़ जालौन से संवाददाता रोहित कुमार जिला ब्यरो चीफ की खास रिपोर्ट


विजय रथ यात्रा: यूपी चुनाव के लिए सियासी ताप नापने निकले अखिलेश यादव*


-BJP पर आक्रामक दिखे अखिलेश यादव, तंज कसते हुए बोले- फेंकू के साथ बेचू भी हो गई सरकार
उरई(जालौन) बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय विजय यात्रा को लेकर निकले अखिलेश का जालौन सीमा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। भीड़ देख गदगद अखिलेश ने कहा यह ऐतिहासिक भीड़ बता रही है कि आने वाला समय समाजवादियों का है। कालपी में लोगों को  संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से सीधे सवाल जवाब किए। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा ने महंगाई बढ़ाई है। महिलाओं के सम्मान और नौजवानों को रोजगार दिलाने के लिए सपा विजय यात्रा निकली रही है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड ने भाजपा को भारी जीत दिलाई थी लेकिन जनता को धोखा मिला है। किसान अभी मात्र एक फसल ही ले रहा है और अबतक उनकी आय दोगुनी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 102 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं, वहीं उज्जवला के नाम पर दी गई गैस महंगाई के चलते बुझ गई है। कहा, भविष्य में सपा गरीबों को 300 यूनिट बिजली फ्री देगी और किसानों को मुफ्त सिंचाई का इंतजाम करेगी। इस मौके पर चंद्रपाल यादव, रमा निरंजन, एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन, कैप्टन रमाशंकर श्रीवास, अशोक कुमार राठौर, वेद प्रकाश यादव, शबीउद्दीन, सभासद शैलेंद्र श्रीवास, दीपक यादव, कुसुम सक्सेना, शफीकुर्रारहमान कशफी, सुरेंद्र मौखरी, दीपू त्रिपाठी, रामेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र कठेरिया, जीवन बाल्मीकि, समर सिंह चौहान ,आकाश कोरी ,गुलाब सिंह जाटव,मानसिंह यादव एमएलसी, साबिर मिर्जा वेग,संजीव कठेरिया, भाई जी आदि। कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इनसेट--1
कालपी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के कालपी आगमन के मौके पर
बुंदेलखंड के ब्राह्मण कद्दावर नेता पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय ने 100 गाड़ियों के काफिले के साथ कालपी पहुंचे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वागत के लिए उनके पुत्र नरेंद्र उपाध्याय ने सपा प्रमुख को गीता भेंट की। अगर सपा ने ब्राह्मण चेहरे को टिकट दिया तो 219 माधौगढ़ विधानसभा से हरिओम उपाध्याय हो सकते हैं उम्मीदवार
इनसेट-2
कालपी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव को सपा नेता एवं माधौगढ़ विधानसभा के प्रबल दा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies