संवाददाता हम भारती न्यूज़ अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
तुंगारेश्वर वन में मनाया गया वन्यजीव सप्ताह
वसई। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत गोखीवरे में तुंगारेश्वर अभयारण्य द्वारा तुंगारेश्वर वन मंडल में वन्यजीव सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर वन मंडल सातीवली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वन्यजीवों की सुरक्षा और इसके महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह का आयोजन वसई क्षेत्र के तुंगारेश्वर अभयारण्य में किया गया। नेचर इंट्रोडक्शन सेंटर, तुंगारेश्वर में सफाई, वृक्षारोपण और स्थानीय लोगों के बीच वन्य जीवन और वन्य जीवन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आयोजन किया गया। वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर स्कूली बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए जिला परिषद स्कूल चंद्रपाड़ा में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही एसएआरआरपी के माध्यम से सह्याद्री शिक्षण सेवा मंडल आर्ट्स कॉमर्स कॉलेज, जुचन्द्र में वन्य जीवन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तुंगारेश्वर अभयारण्य वन रेंजर मनोज परदेशी, वन रेंजर गायकवाड़, ललिता मुतरेजा प्रधानाचार्य और हरेश भोईर ने दीप जलाकर किया. इस कार्यक्रम में संस्था के पंकज जाधव और सूरज पांडेय ने गैर विषैले सांपों, सांप के काटने पर क्या करें और क्या नहीं, सांपों के बारे में भ्रांतियां आदि पर मार्गदर्शन दिया. साथ ही इस सप्ताह का आयोजन येयूर वन विभाग के उप निदेशक उदय धागे, सहायक वन रेंजर दिगंबर दहीबावकर, वन रेंज अधिकारी संदीप चौरे के मार्गदर्शन में किया गया।