हम भारती न्यूज़ जालौन से संवाददाता रोहित कुमार जिला ब्यरो चीफ की खास रिपोर्ट
गौ मांस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
-कदौरा थाना क्षेत्र में हो रहा था गोरख धंधा
उरई । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध रोकथाम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों, लुटेरों, वाहन चोरों, अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते। कदौरा थाना पुलिस ने
दो अभियुक्तों को 5 किलो गोमास, 3 बड़े छुरों के साथ गिरफ्तार कर लिया और पांच अभियुक्त मौके से भाग गए। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया। एसपी रवि कुमार के निर्देशन में जिले की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध कारोबार की रोकथाम, वारंटियो, लुटेरो की गिरफ्तारी को लेकर आज कदौरा थाना प्रभारी ने अपने हम राहियों के साथ मिलकर चैकिंग कर रहे थे। जब मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली मदरालालपुर तिराहे के पास कुछ लोग गौमांस का धंधा कर रहे हैं तो वह मौके पर टीम के साथ पहुँचे।पुलिस ने दो अभियुक्तों जयकरन पाल पुत्र श्याम बाबू निवासी मुहारी थाना कदौरा और जमील बेग पुत्र अली बेग निवासी मुहारी थाना कदौरा को पकड़ लिया।जबकि पांच अभियुक्त भुर पुत्र बाबू खा, जिया उल हक पुत्र जमील बेग आलिया पुत्र हसन बेग पन्नू पुत्र शौकीन अफजल पुत्र हुसैन सभी निवासी गण मुहारी थाना कदौरा भाग गए। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तीन छुरे और 5 किलो गोमांस बरामद हुआ। पुलिस ने बताया पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई मामले थाने में दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कदौरा थाना प्रभारी रविंद्र नाथ यादव, अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मधुसूदन, कांस्टेबल दीपू पाल, संजय यादव रहे।