हम भारती न्यूज़ जालौन से संवाददाता रोहित कुमार जिला ब्यरो चीफ की खास रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को किया जागरूक
न्यायधीश के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम
उरई (जालौन)आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत आज ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस‘‘ के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के निर्देशन में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज उरई में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना गाइड-लाइन के अन्तर्गत सम्पन्न इस शिविर की मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव ने बालिकाओं को उन्हें अपने अधिकारों व सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहने की सलाह देते हुये महिलाओं की सुरक्षा व उनके कल्याण के लिये बनाये गये विभिन्न कानूनो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनेे बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से अधिकाधिक ज्ञानोपार्जन करने हेतु प्रेरित करते हुये उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनने को भी प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने कई बालिकाओं को बालिका सशक्तीकरण सम्बन्धी नारे लिखे हेयरबैण्ड लगाये। सदस्य स्थायी लोकअदालत श्री रामबाबू ने स्थायी लोकअदालत की उपयोगिता एवं इसके महत्व और क्षेत्राधिकार के बारे में सभी को अवगत कराया। जिला प्रोबेशन कार्यालय से आयी महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर और सहविधि परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या झा ने महिलाओं के हित में शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओें के विषय में जानकारी देते हुये सहायता व हेल्पलाइन के नम्बर बताते हुये कोई संकट आने पर उनका लाभ उठाने की प्रक्रिया भी समझाई। नायब तहसीलदार श्री चन्द्रकान्त तिवारी ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस‘ मनाये जाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुये ‘सुमंगला कन्या योजना‘ की जानकारी देते हुये बताया कि यह योजना समाज में लैंगिक असामानता को कम करने की दृष्टि से बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिये शासन द्वारा लागू की गयी है। प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुमलता शाक्यवार ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अध्यापिका श्रीमती मनीषा सिंह, गीता तिवारी, आकांक्षा सिंह, राखी पटेरिया, क्रान्ति निषाद, प्राधिकरण कार्यालय लिपिक श्री अश्वनी कुमार मिश्र, डी0ई0ओ0 दीपक नरायण, पीएलवी टीम लीडर महेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र सिंह आजाद, योगेन्द्र सिंह तखेले, रामदेव चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र कुमार, श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी, अलका भारती समे