हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
विचित्र बुखार से दो लोगों की और हुई मौत
इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में विचित्र बुखार के चलते मरने का शिलशिला जारी है दो अलग अलग जगह पर एक महिला तथा एक पुरुष की जान चली गई।
जानकारी के मुताविक लधुपुरा निवासी किरण देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी नरोत्तम सिंह जो 2 दिन पूर्व से बुखार से पीड़ित हुई थी जिनकी प्लेट्स काफी कम हो गई जिनका इलाज चल रहा था उनकी मंगलवार को मृत्यु हो गई इसी तरह दूसरी ग्राम जगसोरा में सुशील कुमार उम्र 38 वर्ष पुत्र राज नारायण जो कि 5 दिन से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज आगरा चल रहा था मंगलवार उनकी भी मृत्यु हो गई।