हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
इटावा जसवंत नगर दीपावली पर्व को देखते हुए कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र के चुनिंदा व्यापारियों के साथ बैठक की।
बैठक में व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक के समक्ष पुलिस संबंधी समस्याएं रखी तो उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुये कहाकि व्यापारी पुलिस से जो भी जायज उम्मीद रखते हैं, पुलिस उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। पुलिस से जुड़ी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि व्यापारी पुलिस का सहयोग करें। अतिक्रमण न फैलाएं। पुलिस व्यापारियों के साथ है। बैठक में ठा. अजेंद्र सिंह गौर, राजीव बबलू गुप्ता, राजीव माथुर, बल्लू पोरवाल सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने बाजार में जाम को लेकर वाहन पार्किंग की समस्या को भी प्रमुखता से रखते हुए सुरक्षा व बाजार में चौकसी बढ़ाने का अनुरोध किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।