हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार
जिलाधिकारी ने होलागढ़ विकास खण्ड में लाभार्थिंयों को लाभान्वित किये जाने हेतु आयोजित कैम्प का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री बुधवार को होलागढ़ विकास खण्ड में लाभार्थी परक योजनाओं से लाभार्थिंयों को लाभान्वित किये जाने हेतु आयोजित कैम्प का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅल का भ्रमण कर लाभान्वित किये गए लाभार्थियों का विवरण लिया। मुख्य अतिथि मा0 विधायक यमुना प्रसाद सरोज की अध्यक्षता में में आयोजित कैम्प में कृषि विभाग द्वारा अपने विभागों से योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा लाभार्थिंयों का पंजीकरण भी कराया गया। कैम्प में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टाॅल पर दिव्यांगजन प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। श्रम विभाग द्वारा 90 दिनों का कार्य पंजीकरण एवं जाॅब कार्ड धारकों का पंजीकरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धापेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, निराश्रित पेंशन, शादी अनुदान आवास योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री(ग्रामीण) आवास, पंचायत विभाग द्वारा जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, स्वच्छ शौचालय आदि से सम्बंधित शौचालय प्राप्त किये गये। कृषि विभाग द्वारा कृषि संयत्रों का वितरण एवं के0सी0सी0 ऋण वितरण, मनरेगा विभाग द्वारा जाॅब कार्ड वितरण, आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड वितरण एवं टीकाकरण का कैम्प लगाकर लाभार्थिंयों को लाभान्वित किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई की रस्म मा0 विधायक द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ जांचकर एक सप्ताह में करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में सरकार से सभी लोगो की अपेक्षा रहती है। विगत वर्षों में जनपद में लाखों की संख्या में पात्र लाभार्थिंयों को विभिन्न योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कराया गया है। एक ही जगह पर कैम्प के माध्यम से विभिन्न विभागों से सम्बंधित योजनाओं का स्टाॅल लगाकर ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगो को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जाता है। विकास का लाभ हर व्यक्ति को मिले, इसके लिए हम सभी लोग आपके साथ है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के 100 दिन रोजगार के लिए श्रम विभाग द्वारा बनाये जा रहे कार्ड का प्रमाण पत्र भी लाभार्थिंयों को वितरित किया। इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख एवं श्री कन्हैया लाल पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी श्री इन्द्रजीत यादव सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।